
एटा ब्रेकिंग- थाना निधौली कलाँ क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र मारहरा व जलेसर के क्रिटिकल बूथों, कस्बा निधौली कलाँ, धौलेश्वर, रामनगर, नगला बंदी, नगला खिल्ली, जिटोली, रूपसपुर आदि में CO जलेसर के नेतृत्व में असिस्टेंट कमांडेंट गिरिराज सिंह व थानाध्यक्ष निधौली कलाँ, सीमा सुरक्षा बल व थाना फोर्स के साथ विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर एरिया डोमिनेशन किया गया।