सपा मे शामिल हुए आर एस एस को नाग कहने वाले स्वामी प्रसाद मोर्य व उनकी पार्टी को हिन्दू समाज को सवक सिखाना होगा-अरविन्द चौहान

एटा,17जनवरी।विश्व हिन्दू व बजरंग दल के तत्वाधान मे एक बैठक का आयोजन प्रभात कुलश्रेष्ठ के आवास नरायण नगर आगरा रोड एटा पर शाम 6बजे किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि भाजपा सरकार मे मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मोर्या ने भाजपा मे पांच साल तक सत्ता सुख भोगने के बाद सपा मे शामिल होने के बाद आर एस एस को नाग तथा भाजपा को सांप तथा खुद को नेवला वता रहे है।इससे साफ पता चल रहा है कि स्वामी प्रसाद मोर्य का मानसिक संतुलन ठीक नही है क्योंकि आर एस एस हिन्दुओं का एक पवित्र संगठन है जिसको स्वामी प्रसाद मौर्या ने नाग की संज्ञा दी है जोकि हिन्दू समाज के लिए बहुत ही शर्म की बात है भाजपा को चाहे वह कोई भी संज्ञा देते विहिप पर कोई फर्क नही पडता लेकिन स्वामी प्रसाद मोर्य ने जो आर एस एस को नाग की संज्ञा दी उसको लेकर विहिप मे काफी आक्रोश है इस बात का उनको व उनकी पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनावों मे अंजाम भुगतान होगा।
श्री चौहान ने कहाँ कि मेरा उ.प्र.के सम्पूर्ण हिन्दू समाज से मेरा अनुरोध है कि चुनावो के इस महापर्व मे सम्पूर्ण हिन्दू समाज को अपनी आहूति देकर इस नेवले को सवक सिखाना होगा। जवकि यहा नेवला अपनी पुत्री को नाग और सांप के बीच छोड़कर अकेला भाग गया। क्योंकि नेवला जानता है कि बेटियां भारतीय जनता पार्टी में सुरक्षित है।
बैठक मे,प्रभात कुलश्रेष्ठ, हरीश प्रताप सिंह चौहान, विजय गुप्ता, पवन कुमार, निशा चौहान, नवीन कुमार,अवनींद्र कुलश्रेष्ठ आदेश कुमार,प्रीति कुलश्रेष्ठ,पूनम कुलश्रेष्ठ,आदि लोग उपस्थित थे।