
एटा।पाँच वर्षीय मासूम की गला दबाकर की गई हत्या घटना पुरानी रंजिश, हत्यारा रिस्ते मे फूपा बताया जा रहा है–
17/18.01.2022 की रात्रि में समय करीब 01:00 बजे थाना गाजीपुर, दिल्ली से आई हुई पीसीआर टीम द्वारा थाना पिलुआ पर सूचना दी गई कि थाना गाजीपुर, दिल्ली पर पंजीकृत मुअसं- 82/22 धारा 363 भादवि के अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र बंगाली सिंह निवासी हरिजन बस्ती, कुंडली, दिल्ली द्वारा अमित पुत्र राजन सिंह उम्र करीब 5 वर्ष निवासी राजवीर कॉलोनी, दिल्ली की गला दबाकर हत्या कर शव को थाना पिलुआ क्षेत्रान्तर्गत गांव जयसिंहपुर के पास वन विभाग की खाली पड़ी जमीन में दफनाया गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा थाना गाजीपुर (दिल्ली) पुलिस टीम की सहायतार्थ उनके साथ अभियुक्त की निशानदेही पर गांव जयसिंहपुर के पास वन विभाग की खाली पड़ी जमीन को खुदवाकर बालक का शव बरामद किया गया है, शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। जानकारी करने पर संज्ञान में आया कि अभियुक्त मृतक का रिश्ते का फूफा है, पूर्व की रंजिश के चलते दिनांक 15.01.22 को उसने बालक का दिल्ली से अपहरण किया और थाना पिलुआ क्षेत्रान्तर्गत गांव जयसिंहपुर के पास वन विभाग की खाली जमीन पर बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को वहीं दफना दिया था। प्रकरण में नियमानुसार दिल्ली पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।