आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में आबकारी विभाग ,रीवा की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश एवम मध्यप्रदेश के आबकारी अधिकारियों की संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में आबकारी विभाग ,रीवा की कार्यवाही
उक्त सन्दर्भ में कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश व सहायक आबकारी आयुक्त रीवा, विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग रीवा की संयुक्त टीम द्वारा वृत्त-चाकघाट में अवैध मदिरा आसवन एवम विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के सीमावर्ती ग्राम -मनका डाड में सुनीता जायसवाल के मकान से 200 किलोग्राम लाहन,अर्चना जायसवाल
मकान से 08 लीटर महुआ शराब,मिथिलेश जायसवाल के मकान से 200 किलोग्राम लाहन,ग्राम जिरौहां में शर्मिला भुजवा के मकान से 07 लीटर कच्ची शराब,रीता भुजवा के मकान से 01लीटर कच्ची मदिरा,ग्राम- पटियारी में रानी गुप्ता के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा,ग्राम-चौखंडी में निशा कहार के मकान से 240 किग्रा महुआ लाहन,ममता पासी के मकान से 400 किलोग्राम लाहन बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क , च के तहत प्रकरण कायम किये गए।
ग्राम- खाजा में सी एम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत की जांच के दौरान रामहित कोल के मकान से उत्तर प्रदेश निर्मित 08 पाव देसी मदिरा एवम 02 लीटर कच्ची मदिरा बरामद की गई।
सहायक आबकारी आयुक्त रीवा विकम दीप सांगर ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में कुल 09 प्रकरणों में 1040 किलोग्राम लाहन,20 लीटर कच्ची मदिरा एवम 08 पाव देशी मदिरा बरामद की गई।
सम्मिलित आबकारी बल:-
उपनिरीक्षक
आशीष शुक्ला,शबनम बेगम,
अभिषेक त्रिपाठी , गोकुल मेघवाल,मनोज बेलवंशी,
मुख्य आरक्षक
वीरेंद्र सिंह
आरक्षक- उमाकांत तिवारी,महेंद्र प्रताप सिंह गहरवार, अशोक श्रीवास्तव, विद्या सिंह।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks