एटा ब्रेकिंग…

एटा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदर्श मिश्रा उर्फ “डैनी” की पत्नी गुंजन मिश्रा को एटा सदर से कांग्रेस ने दिया टिकिट,
उनके समर्थक और सुभचिंतक उनके आवास पर पहुँचकर बधाई देते हुए एक दूसरे को खिला रहे हैं मिठाई,
एटा सदर कांग्रेस प्रत्याशी गुंजन मिश्रा ने काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका दीदी को दिल से दिया धन्यवाद,
एटा सदर प्रत्याशी गुंजन मिश्रा ने एटा की समस्त जनता से स्नेह औऱ समर्थन देने की अपील की है,
गुंजन मिश्रा ने चुनाव में विजई होने पर अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का किया वादा,
वही उनके समर्थक और सुभचिंतक उनके निवास पर पहुचकर बधाई देने वालों का लगा ताँता,
कांग्रेस ने प्रदेश के ब्राह्मणों को खुश करने के लिए प्रदेश में ब्राह्मणों को बहुतायत में दी है विधानसभा की टिकिटें,
एटा से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी गुंजन मिश्रा और उनके पति वरिष्ठ कोंग्रेस नेता आदर्श मिश्रा/डैनी ने एटा विधानसभा क्षेत्र की जनता से जन सहयोग देने की अपील की है,एक बार मौका दिया तो में समूची विधानसभा क्षेत्र का करुँगी विकास।
रिपोर्ट- एटा।