
आगरा – पूर्व विधुत मंत्री श्री रामवीर उपाध्याय जी के खाशम खाश पूर्व बसपा नेता सोनी वसिष्ठ ने श्री उपाध्याय जी के चाहने वाले और सुभचिंतकों से की अपील, कल दोपहर 2:00 बजे मा0 श्री रामवीर उपाध्याय जी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे, आप सभी सम्मानित समर्थकों, शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं से अपील अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में शास्त्रीपुरम कोठी आगरा में पहुंचकर सदस्यता कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाएं।।