
#Etah…
ट्रैक्टर की टक्कर से किशोर की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई। वह सब्जी लेने के लिए गांव से पैदल ही जा रहा था। निधौलीकलां थाना क्षेत्र के गांव दस्तमपुर के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि गांव निवासी 17 वर्षीय हुकुम सिंह शाम के समय गांव से नूंहखेड़ा सब्जी लेने जा रहा था।
वह नगला बृजलाल के पास पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष हेमंत रावत ने बताया कि ट्रैक्टर से किशोर की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।