नाबालिक बच्चे के साथ कुकृत्य करने में रहा नाकाम तो दबंग ने जान से मारने की कोशिश की
ग्राम के एक दर्जन से ऊपर दबंगो ने महिला को बनाया बंधक-सूत्र
जलेसर पुलिस पर भी मिलीभगत की आशंका

एटा- मामला कोतवाली जलेसर अंतर्गत गांव अंनियाँ का है गांव के ही राजू नामक व्यक्ति ने पुष्पा देवी पत्नी मानिकचंद के बेटे को पटना पक्षी विहार में ले जाकर बेरहमी से पीटा।
अबोधबालक की मां पुष्पा देवी पत्नी मानिकचंद निवासी- अन्नियां थाना जलेसर जिला एटा ने डरते डरते किसी को बताने की बात कहते हुए बताया राजू पुत्र गीतम सिंह निवासी- अन्नियां मेरे बेटे को चुपके से पटना पक्षी विहार में ले गया वहां झाड़ियों में ले जाकर कुछ गलत करने लगा जब बच्चे ने मना किया तो मेरे बच्चे को बेरहमी से पीटा।
साथ ही पुष्प देवी ने बताया कि मुझे भी मां बहन की गंदी-गंदी गाली दी मेरे द्वारा पूछा गया मेरे बेटे को क्यों पीटा है तो राजू ने बताया कि इसने मेरी एक छोटी सी सरिया चुराई थी इसलिए पीटा है लेकिन असली वजह सरिया चुराने की नहीं है सरिया चोरी करने पर मेरे बच्चे को पटना पंछी विहार क्यों ले जाकर पीटा और मुझे धमकी दी है कि तू पुलिस में रिपोर्ट करने गयी तो इसी तरीके से तुझे भी पीटूगा मेरे पति बाहर रहते हैं मैं अकेली रहती हूं अत्यंत गरीब हूं मैं रिपोर्ट करने मैं थाने जा रही थी रास्ते में राजू मिल गया राजू ने धमकाया कि तू थाने जाएगी तो इसी तरीके से तुझे भी पीटूगा इसलिए मैं घर वापस लौट आयी मैं गरीब परिवार से हूं मेरी कोई कहने सुनने वाला नहीं है यदि मैंने रिपोर्ट दर्ज कराई तो राजू फिर बुरी तरीके से मुझे भी पीटेगा राजू फौज में नौकरी करता है छुट्टी पर आया है दारू पीकर सारे दिन गांव में घूमता है तमाम लोगों से बदतमीजी करता है।
बाल संरक्षण अधिनियम के खिलाफ राजू ने अत्यंत घिनौना कृत्य किया है इसके प्रति कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।