
ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को कुचला मौके पर मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना दादों क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर निवासी राकेश (35 वर्षीय) पुत्र गुलाब सिंह बुधवार की सुबह घरेलू सामान लेने के लिए पैदल ही घर से साकरा के लिए निकला था इसी दौरान रास्ते में रामघाट और साकरा के बीच में तेज गति व लापरवाही से आते बालू से भरे ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे राकेश को कुचल दिया जिसमें राकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना देख आसपास के स्थानीय राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को सूचना दे दी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया जाम की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे एक बेटा दो बेटी व पत्नी रोते बिलखते छोड़ गया है। पुलिस ट्रैक्टर के कागजों के आधार पर ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है।