
बाजार में प्रेमिका को छोड़ गया प्रेमी, प्यार पड़ा महंगा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जट्टारी कस्बा के बाजार में बुधवार को एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को बहन से घर मुलाकात कराने के बहाने दिल्ली से लाकर छोड़ कर भाग गया। प्रेमिका अपने प्रेमी को तलाशती रही। पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस ने उसे पिता के साथ भेज दिया। पिता ने करीब चार महीने पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी। कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इगलास तहसील के एक गांव की महिला की शादी 15 वर्ष पूर्व पिसावा थाने के एक गांव में हुई थी। महिला के पति की छह वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी, जिससे एक लड़का था। पति की मौत के बाद पांच माह पूर्व महिला का फेसबुक पर बिहार के युवक से दोस्ती हो गई थी, जो दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। फेसबुक की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और प्रेमी ने प्रेमिका को अपने साथ ले जाने के लिए गांव से जट्टारी आने को कहा। प्रेमिका अपने लड़के को सास-ससुर के पास छोड़कर युवक के प्यार में पागल हो गई। जट्टारी आने पर प्रेमी उसे अपने साथ ले गया। प्रेमिका जब ससुराल से आयी थी तो किसी को बताकर नहीं आई थी। ससुराल वालों ने उसको तलाश किया लेकिन नहीं मिली। जिसकी सूचना महिला के मायके वालों को दी। पिता ने पिसावा थाने में पिछले वर्ष चार सितंबर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इधर, बुधवार को प्रेमिका का प्रेमी दिल्ली से उसको उसकी बहन के यहां घुमाने के बहाने लेकर के जट्टारी आ गया। कस्बा के बाजार में बस से उतर कर उसने प्रेमिका से फोन का चार्जर खरीदने की बात कही और एक दुकान पर खड़ी करके चला गया। प्रेमिका काफी देर तक प्रेमी का इंतजार करती रही, लेकिन प्रेमी लौटकर नहीं आया तो उसने कस्बा चौकी पहुंचकर आपबीती सुनाई। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने प्रेमी की तलाश न कर महिला के स्वजन को सूचना दी, लेकिन महिला अपने प्रेमी के पास जाने की जिद कर रही थी। बाद में उसको समझाकर पिता की सुपुर्दगी में दे दिया।