एटा ब्रेकिंग…

चुनावों में शांति ब्यवस्था बनाने को लेकर एटा के जैथरा में डीएम,एसएसपी और 1 कम्पनी आर्मी के जवानों सहित भारी मात्रा में पुलिस ने किया कदमताल,
थाना जैथरा क्षेत्र में बूटों की कदमताल की आवाज सुन अराजक तत्त्वों में भय का माहौल ब्याप्त,संवेदनशील इलाकों में आर्मी और अधिकारियों को देख स्थानीय और आमजन लोग हुए भय मुक्त,
शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर आर्मी और पुलिस का रिहर्सल रहेगा लगातार जारी,
एटा डीएम अंकित अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह और एसओ जैथरा डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने आर्मी के जवानों के साथ जैथरा कस्बा में किया फ्लैग मार्च,
डीएम औऱ एसएसपी ने चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का दिया मैसेज,चुनावों में गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्त्व तत्काल छोड़ जाएं जनपद और प्रदेश,
मतदान में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर की जा रही है सख्त कार्यवाही,अपराधी और चुनावों में गड़बड़ करने वाले अराजक तत्वों में भय ब्याप्त,
चुनाव आयोग की सूची के अनुसार जिले की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र का अलीगंज और जैथरा,राजा का रामपुर का अतिसंवेदनशील क्षेत्र का है हिस्सा,
जनपद के शीर्ष अधिकारियों की अलीगंज, जैथरा पर रहती है खाशी नजर।