मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित वोटर्स को दिलाई गई शपथ।

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी – रघुनंदन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
वोटर्स को दिलाई गई शपथ।

एटा 12 जनवरी भारत का निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सकीट विकासखंड के ग्राम पुराव में स्थित मनोहर सिंह इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से योग्य,सशक्त एवं इमानदार प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने वोट का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे स्वीप अभियान के डिस्ट्रिक्ट आइकॉन, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2022 में अपने वोट के प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए स्वीप अभियान के डिस्ट्रिक्ट आइकॉन डॉ प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें और एक कुशल ईमानदार सक्षम और न्याय प्रिय जनप्रतिनिधि को चुने। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होते हैं ऐसे में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपना वोट जरूर बनवाए क्योंकि जो सरकार हम सुनना चाहते हैं वह आपके वोट से बनेगी और जब आपका वोट का बिना किसी दबाव के जाति धर्म और किसी प्रलोभन के स्थान पर इमानदारी योग्यता और कर्मठता पर पड़ेगा तो निश्चित रूप से क्षेत्रीय विकास का मार्ग प्रशस्त होगा l
जन कल्याण शिक्षा समिति के अध्यक्ष कैलाश सविता ने कहा कि वोट की उपयोगिता और उसके महत्व को हमें समझना होगा l एक वोट सरकार को बनाने और बिगाड़ने का काम करता है l ऐसे में कोई भी प्रलोभन हमें अपने वोट के दुरुपयोग के लिए बाध्य कर सकता है ,,मतदाताओं को जागरूक बनना होगा और आगामी 20 फरवरी को विधानसभा 2022 के लिए होने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपने वोट का सही प्रयोग करते हुए एक सक्षम जनप्रतिनिधि को चुनना होगा जो उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर सके।
इस अवसर पर रामवीर सिंह, महेश शर्मा, चौधरी लियाकत अली , राम दुलारे ,सौरभ शर्मा एडवोकेट, मोहम्मद हनीफ ,दिलीप यादव ,देवेंद्र सिंह वर्मा, राम रतन ,धन सिंह, बृजेश मिश्रा, अवधेश पाठक, गौरव पांडे, तुला राम शाक्य, राम सिंह वर्मा नवीन मिश्रा प्रवेश चंद्र आदि लोग उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks