ओलावृष्टि से बर्वाद हुई फसलों का किसान नेता अखिल संघर्षी ने निरीक्षण किया एवं क्षेत्रीय लेखपाल, उपजिलाधिकारी से सूची तैयार कराने को कहा
उत्तर प्रदेश शासन ने पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए एक एक करोड़ प्रत्येक जनपद को भेजा है जो ना के वरावर है इसलिए प्रत्येक जनपद को कम से कम 20 करोड़ देने का माग

etahआपको अवगत कराना है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी एवं मण्डल प्रवक्ता पण्डित ओमदेव शास्त्री ने मिरहची के पास मोहम्मदपुर (स्यामपुर) सहित आदि गांवों का दौरा कर ओलावृष्टि से बर्वाद हुई फसलों का निरक्षण किया खेतों में पाया कि सरसों, आलू, मटर, बरसीम, गेंहू आदि फसलों में शतप्रतिशत किसानों का नुकसान हुआ है जिससे किसान पूर्णरूपेण बर्वाद हो गए हैं बर्वाद फसलों एवं बटाईदार, पट्टेदार, किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय लेखपाल कालीचरन जी को मोके पर बुलाकर फसलों में हुए नुकसान से बर्वाद हुए किसानों की ईमानदारी के साथ सूची तैयार कर सभी को मुआवजा दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी सदर को भी फोन के माध्यम से अवगत कराया।
तथा अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन सहित प्रस्तावित पैदल यात्रा के दवाव में उत्तर प्रदेश शासन ने ततपरता दिखाते हुए किसानों के जख्मों पर हल्का सा मरहम लगाने का काम किया है जैसा कि अखबार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि ओलावृष्टि से बर्वाद हुए एक दर्जन जनपदों को एक – एक करोड़ रुपए की पीड़ित किसानों में वटवाने के लिए दिया गया है जो कि काफी कम है पिछले वर्ष केवल जलेसर देहात में ओलावृष्टि से बर्वाद हुए किसानों की प्रस्तावित सूची ही लगभग 82 लाख रुपए की कर्मचारियों ने तैयार की थी लेकिन दुर्भाग्य वस उस समय सरकार की तरफ से एक भी रुपये की मदद किसानों को नहीं मिली थी वर्तमान समय में हुई ओलावृष्टि जनपद के बहुत बड़े हिस्से में उत्पादित फसल शतप्रतिशत बर्वाद हो गई है जबकि शासन में बैठे अधिकारी पूरे जनपद के लिए एक करोड़ रुपए भेजकर कोरम पूरा करना चाहते हैं जबकि हुए नुकसान के हिसाब से कम से कम 20 – 20 करोड़ रुपए प्रत्येक जनपद को भेजा जाना चाहिए जिससे पीड़ित प्रत्येक किसान को पर्याप्त मात्रा में मुआवजा राशि मिल सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, मण्डल प्रवक्ता पण्डित ओमदेव शास्त्री, भगवान सिंह वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा प्रधान, ज्ञान सिंह वर्मा, दुर्गेश कुमार, बाबूराम, रोहन सिंह, रामबीर, बीरपाल, विजय सिंह, आलेश, जितेंद्र, मनोज यादव, इंद्रपाल सिंह, राकेश कुमार, पप्पू, बंटी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।