चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन को हटाने पर अड़ा स्टाफ, कार्य बहिष्कार – रिपोर्ट शुभम शर्मा

चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन को हटाने पर अड़ा स्टाफ, कार्य बहिष्कार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बिजौली सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन कुमार को हटाने के लिए स्टाफ ने मोर्चा खोल दिया। इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर सभी कार्य ठप कर दिए। इससे रोगियों को परेशानी हुई। आशा कर्मियों ने भी काम नहीं किया। सभी जिला मुख्यालय पर पहुंचे। डीएम की कार के सामने खड़े होकर कार्रवाई की मांग की। एडी हेल्थ के सुनवाई न करने पर हंगामा किया। दो दिन का अल्टीमेटम देकर सभी प्रदर्शनकारी वहां से लौटे। करीब 11 बजे समस्त स्टाफ इकट्ठा होकर एडी हेल्थ से मिलने के लिए दीनदयाल अस्पताल स्थित कार्यालय पहुंचा। बताया कि डा. नवीन कुमार का स्टाफ के प्रति आचरण ठीक नहीं। सभी से अभद्रता करते हैं। आशा कर्मियों को पूरी प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी नहीं होता। पिछले दिनों ही डा. नवीन का ट्रांसफर हुआ, जिसे एडी ने निरस्त कर दिया।मंगलवार को डीएम सेल्वा कुमार जे. दीनदयाल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची। सीएमओ डा. नीरज त्यागी भी उनके साथ थे। स्वास्थ्य कर्मी डीएम की कार के सामने आ गए। कहा, डा. नवीन जब से आए हैं, उनका शोषण कर रहे हैं। धमकी देते हैं। दो जनवरी 2021 को ही सीएमओ ने मुख्यालय पर अटैच किया, लेकिन एडी साहब ने गलत तरीके से आदेश को निष्प्रभावी कर दिया। डीएम के स्टाफ ने पत्र ले लिया। स्टाफ ने एडी से मिलने के लिए काफी इंतजार किया। हर बार वर्चुअल बैठक बताकर टरका दिया गया। कुछ कर्मी मिलने पहुंचे तो उन्हें हड़काते हुए लौटा दिया। गुस्साए स्वास्थ्य कर्मी एडी कक्ष में घुस गए और हंगामा शुरू कर दिया। कहा, उच्चाधिकारी हमारी बात नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा। एडी थोड़े नरम पड़े और सभी को जल्द कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस भेजा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks