
राजीव अग्रवाल के नाम हुई फर्जी F.I.R. हो वापिस वरना आंदोलन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने सिटी सेंटर मॉल मे दलित युवक की मौत पर गहरा शोक प्रकट करते हुऐ कहा है कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना के दोषी गार्ड को अतिशीघ्र गिरफ्तार करना भी पुलिस का सराहनीय कार्य है, लेकिन साजिशन मॉल के मालिक का नाम F.I.R. लिखवाना तथा 302 की धारा लगाना किसी भी प्रकार से उचित नही है। व्यापार मंडल तीव्र शव्दों मे इसकी निन्दा करता है। गलत तथ्यों से F.I.R अविलंब वापिस ली जाए अन्यथा अलीगढ़ के समस्त व्यापारी सगंठन एकजुटता के साथ आंदोलन करने पर विवश होगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। प्रदीप गंगा ने कहा अलीगढ़ के सभी व्यापार मंडलो ने सयुंक्त रूप से एसपी सिटी से मुलाकात कर अपना माँगपत्र दे दिया है। जिसमे माँग की गई है कि राजीव अग्रवाल का नाम F.I.R. से तुरंत हटाया जाए जिन असामाजिक तत्वों में सिटी सेंटर मॉल मैं तोड़फोड़ की है उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए, सिटी सेंटर मॉल को अनावश्यक रुप से बंद करा दिया गया है। सिटी सेंटर मॉल को तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाए अन्यथा अलीगढ़ के समस्त व्यापारी संगठन अलीगढ़ बंद करने का विधान करने के लिए बाध्य होंगे। इस मोके पर जिलाध्यक्ष इं.रत्नाकर आर्य, युवा महानगर अध्यक्ष दुर्वैश वार्ष्णेय सहित विभिन्न व्यापारिक सगंठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थें।