
बुलंदशहर से लूटा कंटेनर इगलास पुलिस ने किया बरामद – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली निरीक्षक रिपुदमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कंटेनर सोमवार को हापुड़ से बनारस के लिए आंखों की मेडिसन व अन्य सामान लेकर चला था उसके बाद कंटेनर को अज्ञात बदमाशों ने अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर क्षेत्र में कंटेनर को रोककर उसके ड्राइवर को फेंककर कंटेनर को लूट कर भाग रहे थे इसी दौरान कंटेनर के ड्राइवर ने अहमदगढ़ थाने मैं जानकारी देने के साथ ही अपने मालिक को भी कंटेनर लूटने की जानकारी दे दी। कंटेनर मालिक ने तुरंत कंटेनर में लगी जीपीआरएस के माध्यम से ट्रैक किया तो पता चला कि कंटेनर इगलास कोतवाली क्षेत्र में है तुरंत अहमदगढ़ पुलिस के माध्यम से इगलास कोतवाली को सूचित किया गया। इगलास कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश कंटेनर इगलास क्षेत्र में गांव जारोठ के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस ने एक कंटेनर को बरामद करते हुए कंटेनर को उसके मालिक की मौजूदगी में बुलंदशहर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कंटेनर में आंखों की मेडिसन और अन्य सामान ज्यों की त्यों भरा हुआ था।