ट्रैफिक पुलिस व पालीगान के सिपाहियों की मेहनत ने मासूम को मिलाया परिवार से ।

लखनऊ । पारा । क्षेत्र के बुद्धेश्वर चौराहे पर एक दस वर्ष का बच्चा आलमबाग से भटक कर पहुंचा बुद्धेश्वर चौराहे पे ।
चौराहे पर बच्चे को रोता बिलखता देख टैफिक पुलिस ने बच्चे को बुलाया
बच्चे ने बताया कि पता नहीं घर वाले कहा खो गए है
दो घंटे तक ट्रैफिक पुलिस व पालीगान के सिपाहियों ने की कड़ी मेहनत
यहा से लेकर हरदोई तक खोजबीन के बाद आखिर खोज निकाला परीजनो को
परिजनो को पाकर मासूम के चेहरे पर आई मुस्कान ।
परिजनो के किया कोटि कोटि धन्यवाद ।
ट्रैफिक
अनूप कुमार टीएसआई
7853 सुनील कुमार कांस्टेबल
7852 कांस्टेबल अनिल कुमार
होमगार्ड संजय कुमार गुप्ता
पालीगान
सौरभ, सचिन