
नाराज़ मंत्रियों को मनाने की कोशिशें शुरू हुई , प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री को नाराज़ मंत्रियों से बात करने को कहा गया, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े के बाद भाजपा आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व को नाराज़ नेताओं से सम्पर्क करने को कहा,
(2) आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं- केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री।
यूपी में इस्तीफों का मंगलवार
उत्तर प्रदेश में अब तक 6 विधायकों ने भाजपा से दिया इस्तीफा।
स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान।
“आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ और उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।”
वहीं दूसरी तरफ कानपुर के बिल्हौर से भाजपा विधायक भगवती सागर व बांदा के तिंदवारी से भाजपा MLA बृजेश प्रजापति ने भी दिया भाजपा से इस्तीफ़ा – सपा में होंगे शामिल।
इस्तीफों की संख्या में और भी बढ़ोतरी के आसार – नंदगोपाल नंदी, दारा सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह सैनी भी छोड़ेंगे भाजपा – सूत्र।
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत बड़े नेताओं को दिया आदेश बीजेपी से नाराज चल रहे नेताओं से करें बात