
गांधी पार्क क्षेत्र में बस की टक्कर से कोर्ट पैरोकार की मौके पर मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना दादों पर तैनात कोर्ट पैरोकार रामवीर सिंह (49 वर्षीय) किसी काम से अलीगढ़ रोडवेज बस स्टैंड पर आए थे इसी दौरान बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें कोर्ट पैरोकार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही रोडवेज चौकी इंचार्ज अमित कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मृतक की जेब से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दे दी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के पुत्र भूपेंद्र ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है पुलिस तहरीर के आधार पर बस चालक की तलाश में जुटी हुई है। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।