
25 पीएसी व आठ पुलिसकर्मी सहित 198 लोग कोरोना संक्रमित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है। हालात दूसरी लहर जैसे हो रहे हैं। सोमवार को नई लहर का रिकार्ड टूटा। कुल 158 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 25 पीएसी के जवान, एक एएमयू प्रोफेसर, मेडिकल कालेज स्टाफ के छह लोग व करीब आठ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। वहीं, पांच संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब सक्रिय रोगियों की संख्या 610 पहुंच गई है।