
ब्रेकिग न्यूज — लखनऊ भाजपा दफ्तर में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिहं की अध्यक्षता में भाजपा चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई समपन्न!! प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी सहित समिति के सदस्यों में एटा लोकसभा से सांसद राजवीर सिहं व केन्द्रिय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ( निषाद )सहित सभी सदस्यगंण रहे मौजूद! सात चरणों में समपन्न होने वाले विधान सभा चुनाव को फतह करने के लिए बनाई गई रणनीति ! टिकटों के वितरण सहित बूथ स्तर पर शत प्रतिशत भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए की गयी मत्रंणा !