एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष गुफरान नूर ने दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल – रिपोर्ट शुभम शर्मा

एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष गुफरान नूर ने दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव निकट आते ही बयानबाजी भी तेज हो गई है। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के जिलाध्यक्ष गुफरान नूर एक नारे को लेकर फिर चर्चाओं में हैं। तीन दिन पहले हुई एक नुक्कड़ सभा में गुफरान ने दलित मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा नारा लगवाया था। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर के शहंशाहबाद में जिलाध्यक्ष गुफरान नूर की ओर से सात जनवरी को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। वे इस तरह की नुक्कड़ सभा पहले भी कर चुके हैं। कई बार विवादित बयान से चर्चा में रहे हैं। इस चुनाव में वे कोल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से एआइएमआइएम से टिकट भी मांग रहे हैं। इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन औवैसी भी सभा कर चुके हैं। वे पिछले चार महीने में तीन बार अलीगढ़ आ चुके हैं।वायरल हो हुए वीडियो में वह नारा लगाते दिखे रहे हैं। जिलाध्यक्ष जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं, दलित-मुस्लिम साथ चलेगा, पब्लिक कहती है, बाबर जैसा राज चलेगा। पब्लिक की आवाज कम आने पर ये भी कहते हैं आनंद नहीं आ रहा। फिर जोर से नारा लगवाते हैं। गुफरान ने सभा में ये भी कहा कि हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में एक समुदाय को काटने की बात होती है। कुछ हिंदुत्व का चोला पहने आतंकवादी मुसलमानों को लेकर बयान देते हैं। कहा, हम किसी का बुरा नहीं सोचते। दलित और मुस्लिम एक हुए तो हम हिंदुस्तान में राज कर सकते हैं। कहा, एक कार्यक्रम में मैंने चर्चा के दौरान कहा था कि हमारा इस्लाम नहीं कहता कि एक बच्चा पैदा करें या दो बच्चा। खिलाने वाला अल्लाताला है, परवरिश करने वाला अल्लाहताला है।नरसिंहनाद आतंकियों का चोला पहने मुसलमानों को काटने की बात कहते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks