अखबार ने साबित किया कि कलम तलवार से ज्यादा ताकतवर होती है: डा. समित शर्मा

ललकार अखबार ने साबित किया कि कलम तलवार से ज्यादा ताकतवर होती है: डा. समित शर्मा

कलक्टर ताराचन्द्र मीणा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
पूर्व मंत्री कृपलानी ने 72 वर्ष पुराने ललकार अखबार की सराहना की

सांसद जोशी, कपासन विधायक जीनगर, चित्तौड़ विधायक आक्या ,सभापति संदीप शर्मा, एआईसीसी सदस्य खटीक , पूर्व यूआईटी अध्यक्ष झंवर और प्रबद्वजन रहे मौजूद  

वरिष्ठ आईएएस  शर्मा ने ‘ये है अपना राजपुताना‘ गीत सुनाकर देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया

छोटीसादड़ी के उपखंड मजिस्टे्रट विनोद मल्होत्रा और उनकी पत्नी के गीतों से श्रोता हुए आत्ममुग्ध

ललकार  के 72 वर्ष पूर्ण होने पर संगीतमय कार्यक्रम संपन्न

चित्तौड़गढ़ (ललकार): विश्व प्रसिद्व अंग्रेेजी लेखक एडवर्ड बुलर लिटन ने 1839 में कहा कि कलम तलवार से ज्यादा ताकतवर होती है। स्वर्ग में बैठे लेखक एडवर्ड यह देखकर बहुत खुश हो रहें होगे कि उनकी कही गई बात ललकार अखबार के माध्यम से दुनिया में सच साबित हो रही है ।

यह बात ललकार अखबार के प्रकाशन के 72 वर्ष पूर्ण होने पर होटल ‘द ग्रेंड चित्तौड़ एंड एल्फे्रस्को‘ में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के शासन सचिव वरिष्ठ आईएएस डाॅ. समित शर्मा ने कही । उन्होने कहा कि ललकार बहुत आगे बढ़े, यह मेरी कामना है।

चित्तौड़गढ़ कलक्टर ताराचन्द्र मीणा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए ललकार अखबार के 72 वर्ष पूर्ण होने पर ललकार की टीम को बधाई दी ।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि ललकार अखबार ने इन वर्षो में अपनी विश्वसनीयता बना रखी है और हम सभी कामना करते है कि 72 साल पुराना यह अखबार देश का सबसे बड़ा अखबार बने ।

इससे पूर्व एआईसीसी सदस्य आनंदीराम खटीक ने कहा कि ललकार का राजनीतिक आंकलन हमेशा सटीक रहा है।
इसके बाद वरिष्ठ आईएएस डाॅ. समित शर्मा ने ‘ये है अपना राजपुताना‘ गीत सुनाकर सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया ।

छोटी सादड़ी के उपखंड मजिस्ट्रेट विनोद मल्होत्रा और उनकी पत्नी संतोष मल्होत्रा ने अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को कई गीत सुनाकर आत्ममुग्ध किया । इसके साथ ही  हेमांग सोलंकी ,संयम पुरी, दिनेश पुरी , रूचिका सोलंकी, तनिष्का सोलंकी अनिक पुरी और अमित चैचाणी के गीतों ने समा बाॅंध दिया। भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, सुधीर जैन और दीपक मिश्रा ने भी शुभकामना देते हुए सुरीला गीत गाया ।
 
ललकार अखबार के संपादक अनिल सक्सेना ने कहा कि 72 साल पहले चित्तौड़ से शुरू हुआ ललकार अखबार आज चित्तौड सहित जयपुर से और ललकार टुडे मैगजीन दिल्ली से प्रकाशित हो रही है । इसके साथ ही समाचार संपादक शाश्वत सक्सेना के द्वारा ललकार का यूटयूब चैनल और ललकार टाॅक शो संचालित किया जा रहा है।
 
इस अवसर पर सांसद सी.पी.जोशी , चित्तौड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या , कपासन विधायक अर्जुन जीनगर , चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा, एआईसीसी सदस्य आनन्दी राम खटीक, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश झंवर, छोटीसादड़ी के उपखण्ड मजिस्ट्रेट विनोद मल्होत्रा और बिरला सीमेंट के पूर्व संयुक्त अध्यक्ष एन.नागोरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।

समूह संपादक अनिल सक्सेना ने स्वागत भाषण दिया, प्रबंध संपादक शांति सक्सेना और विधि संपादक अधिवक्ता आशी सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत किया और समाचार संपादक शाश्वत सक्सेना ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन संयम पुरी ने किया ।  
 

यह अतिथि भी रहे मौजूद

वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना, श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष एस एन शर्मा , भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष गोविंद गदिया, बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष डॉ सुशीला लढा, बिरला हास्पिटल के उपाध्यक्ष राहुल सेठी, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, कांग्रेस नेता पार्षद रणजीत लोट,  पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, भाजपा नेता रघु शर्मा, युवा नेता गौरव त्यागी, अधिवक्ता प्रदीप काबरा, अधिवक्ता कैलाश चोखडा, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, अधिवक्ता नरेन्द्र पोखरना, भाजपा नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, पार्षद शैलेन्द्र झंवर, जिला कांग्रेस महामंत्री  अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद सुधीर जैन, भाजपा प्रवक्ता मनोज पारीक, रवि मेनारिया अमित श्रीवास्तव,अबनिश खरे, विजय भटनागर मौजूद रहे ।

अब सामान्य होने पर होंगे कार्यक्रम

समाचार संपादक शाश्वत सक्सेना के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के कारण कार्यक्रम को तीन चरणों मे आयोजित किया जा रहा है, सामान्य होने पर अगले कार्यक्रम किए जाएंगे।
  ………
ललकार अखबार ने साबित किया कि कलम तलवार से ज्यादा ताकतवर होती है: डा. समित शर्मा , click the link 1949 से प्रकाशित ललकार अखबार – http://www.lalkarnews.in/newsi.php?idm=74

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks