
रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ सिविल लाइन क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट पर आज सुबह सिटी सेंटर मॉल के सिक्योरिटी गार्ड अंशुल चौहान ने सफाई कर्मचारी पुनीत की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले झगड़ा हो गया था। आज सुबह भी पुरानी बहस हो गई जिस पर गार्ड ने अपनी बंदूक से गोली चला दी जो सफाईकर्मी को जा लगी। गंभीर हालत में उसे जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। गुस्साए सफाइकर्मियों ने सिटी सेंटर मॉल के बाहर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगोंं ने सिटी सेंटर में तोड़फोड़ व पथराव भी किया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुलदीप गुनावत सीओ तृतीय श्वेताभ पांडे आला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे हुए हैं, वहीं एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने भी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों व प्रदर्शनकारियों को न्यायिक आश्वासन दिलाने को कहा। वहीं पुलिस ने गार्ड अंशुल चौहान को पकड़ कर हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।