यूपी (बलिया) : गैंगरेप पीड़िता को रस्सी से बांधकर पीटा, 6 महीने पहले बनाया अश्लील वीडियो
- वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप किया, हाथ-मुंह बांधकर पीटने का आरोप

बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ 3 युवकों द्वारा गैंगरेप और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
एएसपी विजय त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर आज भीमपुरा थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट करने और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
किशोरी का आरोप है कि, एक युवक ने 6 महीने पहले उसके साथ रेप किया। इस दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद कई बार युवक ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। शनिवार को युवक ने डरा-धमका कर किशोरी को बुलाया। डर के मारे किशोरी युवक के बुलाए स्थान पर पहुंच गई। यहां युवक के साथ दो और युवक भी थे।
आरोप है कि तीनों युवकों ने उसका हाथ-मुंह रस्सी से बांधकर मारपीट की और उसके साथ गैंगरेप किया। एएसपी ने बताया कि एक नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।