यूपी(प्रयागराज) : तमंचे के बल पर छात्रा का अपहरण, तहरीर के आधार पर 6 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
- पुलिस के हाथ खाली
प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने तमंचे की नोक पर एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने बीते 6 जनवरी को आरोपी तुषार और विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर की। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि छात्रा खुद अपने पड़ोसी के साथ चली गई थी। छात्रा अब वापस आ गई है।

जार्जटाउन थाना क्षेत्र के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की 16 वर्षीय बेटी हाई स्कूल की छात्रा है। घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी पर अक्सर मोहल्ले में रहने वाला तुषार अश्लील टिप्पणी और छेड़खानी करता था। इस वजह से अपनी बेटी को स्कूल जाने से रोक दिया था।
घरवालों का आरोप है कि बीते 31 दिसंबर की शाम जब छात्रा कुछ सामान लेने के लिए परिसर से बाहर जा रही थी, तभी रास्ते में तुषार ने अपने भाई विशाल के साथ कट्टे के बल पर उसका अपहरण कर लिया। धमकी दी की यदि पुलिस में शिकायत की तो छात्रा की लाश मिलेगी।
मामले में परिजनों ने बीते एक जनवरी की पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने 6 जनवरी को मामला दर्ज करते हुए छात्रा को बरामद कर लिया। सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान का कहना है कि लड़की नामजद आरोपित तुषार के साथ भाग कर गई थी। छात्रा को बरामद कर लिया गया है।