
15 जनवरी तक रैली व जनसभा आदि पर रोक – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि 15 जनवरी तक रैली, जनसभा, रोड शो, पद यात्रा पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अक्षर से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मतदाता सूची में यदि पात्र मतदाताओं का नाम जुड़ने से छूट गया है तो नामांकन तिथि से पूर्व तक आवेदन दिया जा सकता है। मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है, सभी पार्टी पदाधिकारी देख लें यदि अभी कोई संशोधन कराना है तो आवेदन कर सकते हैं। प्रत्याशी का यदि आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे तीन बार सार्वजनिक करना होगा।नामांकन के दौरान जो भी प्रपत्र जमा किए जा रहे हैं, वह सभी सही और वैध हों। नामांकन भरते समय गलतियां भारी पड़ सकती हैं, इसलिए आवश्यक है कि नामांकन पत्रों को सही सही ढंग से भरा जाए। नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए निर्धारित समय का विशेष ध्यान रखा जाए।