
ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर मजदूर की मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बरला के नरौना बारह नंबर रोड़ पर गांव कौरह रघूपुरा के निकट एक ईंट भट्ठे से ईटें भरकर ले रहे ट्रैक्टर ट्रोला से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन एसओ के समझाने पर आक्रोशित लोग मान गये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अलीगढ़ भेजा है। थाना बरला गांव कलियानपुर मनोज(25) पुत्र रविंद्र सिंह भट्ठों पर ईंट भराई का कार्य करता था। रविवार की दोपहर वह ट्रैक्टर चालक कुलदीप व अन्य मजदूर साथियों के साथ एक भट्ठे से ट्रोला में ईंट भरवाकर अलीगढ़ जा रहा था। नरौना बारह नंबर रोड पर गांव कौरह रघूपुरा के निकट चालक ने गड्ढे को बचाने के लिए ब्रेक लगाये तो मनोज ट्रैक्टर से नीचे रोड़ पर गिर गया। उसके पेट से होकर पहिया उतर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना पर बरला पुलिस मौके पर आ गई और ट्रेक्टर को एक भट्ठे से दबोच लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने रोड़ पर जाम लगाने की कोशिश की। एसओ उमेश चंद्र शर्मा ने समझाकर लोगों को शांत करा दिया। लोगों का आरोप था कि घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर अन्य मजदूरों के साथ फरार क्यों हो गया? लोगों की मांग थी मृतक मजदूरी कर अपने तीन बच्चों व पत्नी का पेट पालता था, उसे मुआवजा भी मिलना चाहिए।