
एटा। पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में संचालित ” परिवार परामर्श केंद्र” में आज पारिवारिक एवं घरेलू हिंसा के कई मामलों की सुनवाई की गई, 2 मामलों में दोनों पक्षों को आपस मे बातचीत करने का समय देते हुए आगामी तारीख नियत की गई, तथा दो मामलों में एक पक्ष के अनुपस्थिति के कारण दूसरी पार्टी को नोटिस भेजकर बुलवाने हेतु कार्यवाही की गई, कुछ पत्रावली में दोनों पक्षों के लगातार न आने के कारण उनको बन्द किया गया, आज की कार्यवाही में काउंसलर अकरम खान, संजीव तिवारी, अशोक कुमार , उपनिरीक्षक मनीषा यादव, उपनिरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती , हैड कांस्टेबल मिथलेश के अलावा महिला थाने का स्टाफ़ मौजूद रहा