
एटा। एक लावारिस गाय पर पड़ी जोकि बारिश में भीग रही थी खुरों से खून बह रहा था ज़ख्मों में कीड़े भरे थे चलने में असमर्थ थी। मीरा देवी कलेक्टरेट द्वारा दया भाव से सेवा हेतु स्वेक्छा से अपने आवास पर रखने की सहमती दी । योगेश,अनुराज,गौरव की सहायता से मेरे द्वारा प्रथम उपचार करने के पश्चात कुलदीप शर्मा अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच को सूचित किये जाने पर मंच की टीम तुरंत आई । टीम की देखरेख में राजकीय पशु चिकित्सक को बुलाकर नियमति उपचार किया जा रहा है ।