
ट्रक और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत बाइक सवार की मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना गांधी पार्क क्षेत्र स्थित धनीपुर मंडी के गेट के सामने शुक्रवार की शाम गोनेर की तरफ से आ रहे बाइक सवार का एटा चुंगी की तरफ से जा रहे ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार जमीन पर गिर पड़ा और ट्रक का पहिया उसके सर पर होकर निकल गया जिससे उसके सर बुरी तरह कुचल गया और बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना देखी स्थानीय लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी, इसी दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रक को मंडी से आगे पकड़ लिया लेकिन इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।