
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने जताया रोष
कासगंज। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह यदुवंशी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन कासगंज चैरिटेबल डेंटल हॉस्पिटल मिशन चौराहा पर किया गया। बैठक में डॉक्टर शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस की पंजाब सरकार पूरी तरह दोषी है, सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। जिला सह संयोजक डा. एनडी मौर्य ने बताया कि इस घटना में पंजाब की कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी साजिश थी, केंद्र को कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की घटना की आगे पुनरावृत्ति ना हो सके। जिला सह संयोजक डा. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार का नैतिक पतन हो चुका है, हार की हताशा सामने देख इस तरह की हरकत की जा रही है। मंडल संयोजक डा. आदित्य शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को फेल करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका गया और अमानवीय व्यवहार किया गया।घटना की उच्च स्तरीय जांच कर पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। बैठक के दौरान डा. प्रियांशु साहू, डा. दीपक राजपूत, सुनील माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।