एटा ब्रेकिंग-
कल्याणसिंह के नाम पर होगा जलेसर डिपो
जलेसर में भव्य समारोह में हुआ रोडवेज डिपो का शिलान्यास

एटा।जलेसर की वर्षों से चली आ रही मांग के बाद शुक्रवार को क्षेत्रवासियों का सपना पूरा हुआ। शुक्रवार को जलेसर-आगरा मार्ग स्थित गांव गुदाऊ में रोडवेज डिपो का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक संजीव दिवाकर ने कहा कि आजादी के बाद जलेसर के लोग रोडवेज डिपो की मांग करते चले आ रहे हैं। आज मुख्यमंत्री योगी जी ने जलेसर के लोगों की मांग को पूरा करने का काम किया है। सरकार ने जलेसर को रोडवेज डिपो की सौगात देकर यहां के लोगों को सम्मान दिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने रोडवेज डिपो का आश्वासन दिया। जिस पर विश्वास कर मुझे आशीर्वाद दिया था आज रोडवेज डिपो के शिलान्यास के बाद मैंने अपना वादा पूरा किया है।
कार्यक्रम को शुभारम्भ जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने किया वहीं जिलाध्यक्ष संदीप जैन, विधायक अलीगंज सत्यपाल राठौर, विधायक एटा विपिन डेविड, विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत, विधायक ममतेश शाक्य, चैयरमैन विकास मित्तल, चेयरमैन अवागढ़ महेशपाल सिंह चेयरमैन निधौलीकलां देवलाल लोधी, पूर्व एमएलसी प्रत्येन्द्रपाल सिंह, पूर्व विधायक कुबेरसिंह अगरिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामस्वरूप वर्मा ने तथा संचालन सचिन उपाध्याय ने किया।