अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को टीम किरण ने की मदद

कासगंज।पटियाली क्षेत्र के थाना सिकंदरपुरवैश्य के अन्तर्गत ग्राम सुल्तानपुर में अज्ञात कारणो से लगी आग ने चार घरों को तबाह कर दिया जिसकी जानकारी जब
सपानेत्री व प्रमुख समाजसेवी किरण यादव को हुई तो उनके निर्देशन में टीम किरण के पदाधिकारियों ने आग आपदा ग्रस्त गॉव में जाकर पीड़ित परिवारों से मिल और उनको सांत्वना देते हुए कहा कि आपकी बेटी किरण यादव हर प्रकार की आपदा और दुःख में हमेशा व हर समय आपके साथ खड़ी है और पीड़ित परिवारो को खादय पदार्थों से भरे राशन बेग और सर्दी से बचने के लिए कंबल आदि वितरित किये मदद पाने वाले परिवारों मे भूपसिंह जाटव पुत्र कुन्दनलाल,लालाराम गौतम पुत्र मनेश गौतम, राधिकादेवी पत्नी भूपसिंह,रामबाबु पुत्र भूपसिंह आदि पीड़ित,
इस मौक़े पर प्रधान विनीत सविता,प्रधान लक्ष्मण जाटव,पूर्व प्रधान बादल प्रजावती,प्रधान जगवीर, पूर्व प्रधान नोबत शाक्य,ललित मिश्रा, वीरभान परिहार,ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन जाटव व पटियाली सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद आदि लोग मौजूद रहे ।।