भाजपा के कट्टर समर्थक तपस्वी संदीप भगत जी का भाजपा से मोह भंग , वीडियो हो रहा जमकर वायरल

2013 में माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए प्रधानमंत्री बनने से पहले तपस्वी ने की थी कड़ी तपस्या । प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री और राम मंदिर निर्माण को लेकर लगभग 5 बार कर चुके है खड़ी तपस्या ।
प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए भी की खड़ी तपस्या ।
पार्टी पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा पार्टी करती है अपने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा , नहीं मिला सम्मान ।
मुख्यमंत्री जी से मिलने की थी इक्छा , पर कोई भी पार्टी का जिम्मेदार कार्यकर्ता नहीं दे पाया मिलाने का आश्वाशन । इसके लिए खानी पड़ी है दर दर की ठोकरे , शिवा अपमान के कुछ नहीं दिया पार्टी ने
पार्टी में उपेक्षा और सम्मान ना मिलने के कारण भाजपा पार्टी से किया नाता खत्म और भविष्य में भी कभी पार्टी के साथ ना जाने की ली शपथ ।
हिन्दू युवा वाहिनी से भी किया नाता खत्म ।