
एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने दी धर्म संसद ना करने की चेतावनी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एएमयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सलमान इम्तियाज ने शहर में 22 और 23 जनवरी को शहर में प्रस्तावित धर्म संसद को आयोजित नहीं करने की धमकी दी है।धर्म संसद के खिलाफ ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर लिया। दो घंटे के बाद पुलिस कर्मियों के साथ उन्होंने कोतवाली ऊपरकोट में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा को सौंपा।सलमान इम्तियाज ने बताया कि सुबह 10 बजे उनके घर पर पुलिस ने उन्हें और उनके साथ के लोगों के नजरबंद कर लिया। पुलिस कर्मियों ने कहा कि ज्ञापन उन्हें सौंप दें, वह पहुंचा देंगे। इस पर उन्होंने कहा कि ज्ञापन सक्षम अधिकारी को स्वयं सौंपेंगे।कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट पहुंच गए। करीब 12.30 बजे पुलिसकर्मियों के साथ कोतवाली में उन्हें ज्ञापन सौंपा।सलमान ने कहा कि धर्म संसद के नाम पर आतंक की संसद को होने नहीं देंगे। आतंकी संसद में एक खास धर्म के लोगों का बड़े पैमाने पर नरसंहार की बात कही जा रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। इससे देश के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आतंक की संसद के समांतर हम सभी लोग न्याय संसद का आयोजन करेंगे।