
सुधर जाएं अधिकारी नहीं तो फाडूंगा कपड़े : महापौर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विशेष अधिवेशन में महापौर मो. फुरकान अलग ही अंदाज में नजर आए। माइक संभालते हुए पहले तो उन्होंने कार्यकारिणी के नए सदस्यों का तहे दिल से स्वागत किया और शहर को सुसज्जित और विकसित करने में योगदान देने वाले पार्षदों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि किसी एक के कहें व बहकावें पर नहीं बल्कि खुद के विवेक पर कार्य करें। अधिकारी डरे नहीं और पूरी इमानदारी और गुणवत्ता पूर्वक कार्य करें व कराएं। महापौर की बातों को सुनकर पार्षदों ने जिंदाबाद के नारे लगाए।बोर्ड की बैठक में महौर ने कहा कि वाली बोर्ड की बैठक में एक-एक रुपये का हिसाब होगा। कोई भी अधिकारी बच नहीं पाएगा। जरुरत पड़ी तो कपड़े भी फाड़ूंगा। मेरा और मेरे पार्षदों के शहर को स्मार्ट बनाने और सुसज्जित रखने में जितना भी कार्य हो सकें करें। समय पर वर्क आर्डर न देने वाले अधिकारी को भी बख्शा नहीं जाएगा।आवश्यकता पड़ी तो पार्षदों के साथ कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि मुझ कुछ नहीं चाहिए। 15वें व 12 वित्त आयेग और नगर निगम में धन को शहर के विकास पर खर्च करें। शासन पानी की तरह रुपये शहर को स्मार्ट करने पर बहा रहा है। मगर कुछ अधिकारी अपनी मोनोपोली चलाकर शासन के अरमानों पर पानी फेर रहे है। ऐसा कतई नहीं होंगे देंगे।