
नौ मामले में निचली अदालत में ट्रांसफर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विचाराधीन निचली अदालत में सुनवाई योग्य नौ मुकदमे एमपी/एमएलए कोर्ट से निचली अदालत भेज दिए गए हैं। अब एमपी/एमएलए कोर्ट में विधायक संजीव राजा व पूर्व विधायक वीरेश यादव से संबंधित चार मुकदमे सुनवाई के लिए रह गए हैं। एडीजीसी रविकांत शर्मा के अनुसार एमपी/एमएलए कोर्ट में कुल १४ मुकदमे विचाराधी थे, जिनमें पूर्व व वर्तमान माननीय आरोपी हैं। इनमें से एक संजीव राजा से संबंधित मुकदमे में फैसला हो चुका है, जबकि नौ मुकदमे निचली अदालत में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। ये सभी मुकदमे निचली अदालत में सुनवाई योग्य थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ही इन्हें निचली अदालत में भेजा गया है। इनमें संजीव राजा, अनिल पाराशर, दलवीर सिंह, वीरेश यादव, जमीरउल्लाह खां व बिजेंद्र सिंह से संबंधित मुकदमे हैं। अब एमपी/एमएलए कोर्ट में सिर्फ चार मुकदमे शेष हैं, जिनमें से दो में संजीव राजा व दो में वीरेश यादव पर आरोप हैं।