
स्कूल प्रबंधकों को टैक्स में मिले रियायत, फ्री पढ़ रहे बच्चों के खर्च को किया जाए रिलीज – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – प्रदेश के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री अतुल गर्ग ने अलीगढ़ में स्कूल प्रबंधकों व शिक्षकों के सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में स्कूल प्रबंधकों ने टैक्स में रियायत दिए जाने व फ्री पढ़ रहे बच्चों का खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाने के बजट को रिलीज किया जाए।शिक्षकों और स्कूल प्रबंधकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि घोषणा पत्र और संकल्प पत्र में एक बहुत बड़ा अंतर है। घोषणा तो घोषणा है पूरी हुई कि नही कोई गारंटी नहीं लेकिन भाजपा सरकार संकल्प करती है कि जो संकल्प पत्र पूरे प्रदेश से आकांक्षा पेटी के माध्यम से एकत्रित किये जा रहे हैं। उन्ही के आधार पर अगला मैनिफेस्टो तैयार होगा और सरकार उसी आधार पर कार्य करेगी। सम्मेलन में उपस्थित शिक्षकों ने अपने सुझाव साझा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल संचालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है क्योंकि स्कूलों में 20%प्रतिशत से भी कम फीस आयी है। जबकि शिक्षकों के वेतन और बिल्डिंग इत्यादि के खर्च ऐसे के ऐसे ही हैं। शिक्षकों ने अपने अपने सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को हाउस टैक्स में रियायत देनी चाहिए,साथ ही जो 25%बच्चे स्कूल में फ्री पढ़ाये जा रहे हैं और जिनका खर्च सरकार वहन करती है वह भी अभी तक प्राप्त नही हुआ है। इस ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि आपके जो भी सुझाव हैं वह पोस्ट कार्ड पर लिखकर पेटी में डाल दीजिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि आपके द्वारा भेजे गए सुझावों पर निश्चित ही सन्तोषजनक कार्यवाही होगी।महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत ने कहा कि वह भी एक विद्यालय के संचालक हैं और वह भी सभी विद्यालय संचालकों की परेशानी को समझते हैं। आपके भेजे जा रहे अमूल्य सुझावों पर सरकार अवश्य ही ध्यान देगी। संचालन महानगर महामंत्री वैभव गौतम ने किया। संयोजक विक्रांत गर्ग रहे।