
श्री राम आदर्श महा विघालय पनवारी थाना सिकन्दरा आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा
आगरा।आज दिनांक 07.01.22.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 ने श्री राम आदर्श महा विघालय पनवारी थाना सिकन्दरा आगरा के छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओ जैसे वाढ, भूकम्प, आधी तूफान , आसमानी विजली, चक्रवात, भूस्खलन, सूखा अन्य महामारियो के आने पर सावधानी बरतने के प्रति जागरूक किया गया । तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो मे आग लगने के कारणो व वुझाने की भी जानकारी दी गई । तथा एल पी जी गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग वुझाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिये गये । तथा आग वुझाने के उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रो को चलाने की भी जानकारी दी गई । तथा साथ ही साथ सी.एफ.ओ के द्वारा छात्र व छात्राओ को फायर स्टेशन के सहित अन्य आपातकालीन टेलीफोन नंबरो की भी जानकारी दी गई । मौके पर उपस्थित डाइरेक्टर श्री ओमप्रकाश H O D श्री मती इन्दू जैन, डा0 विपिन, प्रियंका, अल्का जैन , आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की ।