
टाइल्स शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला शांति सरोवर निवासी चिराग सिंह कजारिया टाइल्स के ऑथराइज्ड डीलर है। जिनकी इलाके के स्वर्ण जयंती नगर में चिराग एंटरप्राइजेज के नाम से शोरूम बना हुआ है। चिराग के के बताए अनुसार हर रोज की तरह बुधवार की रात को प्रतिष्ठान बंद करके घर आ गए। जिसके घंटे भर बाद ही सूचना मिली की शोरूम में आग लग गई है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान घटनास्थल पर काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए। चिराग ने जानकारी देते हुए बताया कि कजारिया के शोरूम में आग शार्ट सर्किट से लगी है। इस हादसे में करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें काफी मात्रा में टाइल्स और सीलिंग फॉल मैं नुकसान है। इस शोरूम को यहां करीब 5 साल होने जा रहे हैं।