एटा ब्रेकिंग
एटा-जिला पूर्ति अधिकारी राजीव मिश्रा ने जारी किया आदेश,

एटा में जनवरी के प्रथम चक्र में निःशुल्क राशन वितरण करने के आदेश जारी,
दिनांक 06/01/2022 से 15/01/2022 तक किया जायेगा राशन वितरण,
राशन वितरण के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के भी दिए गए निर्देश,
उत्तर प्रदेश शासन स्तर से पात्र गृहस्थी /अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 01 किग्रा० चना, 01 लीटर सोयाबीन रिफाइंड ऑयल,और 01 किग्रा० नमक निःशुल्क वितरण करने के निर्देश,
अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा० खाद्यान प्रति कार्ड(20किग्रा०गेहूं व 15किग्रा०चावल) व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 05 किग्रा० खाद्यान्न प्रति यूनिट (03किग्रा० गेहूं व 02 किग्रा० चावल) का निःशुल्क वितरण करने के भी निर्देश,