
शहर में ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिले में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। जिले में दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं । लखनऊ की लैब ने वायरस के नए वैरिएंट की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के स्वर्ण जयंती नगर निवासी एक युवक ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित मिले हैं। यह नाइजीरिया से लौट कर आये थे। वहीं दूसरा संक्रमित युवक सर सय्यद नगर का है। यह सऊदी अरब से घूमकर वापस अलीगढ़ आए हैं। 12 महिलाओं समेत 36 नए कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए। कई तो पूरे परिवार ही संक्रमण की चपेट में आ गए। इससे सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर अब 68 पहुंच गई है। हालांकि, अभी कोई गंभीर रोगी सामने नहीं आया है और सभी होम आइसोलेशन में ही हैं। गली नंबर छह रामबाग कालोनी में 57 वर्षीय व्यक्ति, 51 वर्षीय महिला व 19 वर्षीय नवयुवती, ज्वालापुरी में 52 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती व 67 वर्षीय महिला, धौर्रा माफी में 35 वर्षीय युवक, श्रीरामपुर मैलरोड बाईपास में 25 वर्षीय युवती, सराय हकीम में 34 वर्षीय युवक, शताब्दी नगर में 36 वर्षीय युवक, विद्या नगर में 61 वर्षीय बुजुर्ग व 58 वर्षीय महिला, हदी हसन हाल में 22 वर्षीय एएमयू छात्र, विक्रम कालोनी में 24 वर्षीय युवक, रसलगंज में 67 वर्षीय बुजुर्ग, मैरिस रोड स्थित घर में 30 वर्षीय युवक, 33 वर्षीय युवक, इकरा कालोनी में 27 वर्षीय युवक, केला नगर में 32 व 33 वर्षीय दो युवक, मैरिस रोड पर ही 31 वर्षीय युवक, मेडिकल कालेज में 68 वर्षीय बुुजुर्ग, धौर्रा माफी स्थित पास रेजिडेंसी में 30 वर्षीय युवक, केला नगर में 30 वर्षीय युवक, मेडिकल कालेज में 32 वर्षीय युवक, इकरा कालोनी में दंपती समेत उनके एक साल व आठ साल का बेटा, रामघाट रोड स्थित हास्पिटल में 23 वर्षीय युवती, एडी कालोनी में 48 वर्षीय महिला संक्रमित हो गई।