फोटोयुक्त नामावली सूची सहित प्रकाशित – रिपोर्ट शुभम शर्मा

फोटोयुक्त नामावली सूची सहित प्रकाशित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने जनसाधारण की जानकारी के लिए अधिसूचित किया है कि जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अहर्क तारीख के रूप में 1 जनवरी 2022 के संदर्भ में तैयार की गई है। उक्त नामावली को संशोधनों कर सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय मंडल तथा मतदान केंद्रों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या के बारे में बताया कि जनपद के सभी विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 2764934 हो गयी है। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा में 215685 पुरूष मतदाता, 187808 महिला मतदाता एवं 22 अन्य मतदाता के साथ ही 403515 कुल मतदाता हो गए हैं। बरौली विधानसभा में 201377 पुरुष मतदाता, 177786 महिला मतदाता 41 अन्य मतदाता के साथ 379204 मतदाता हो गए हैं। विधानसभा अतरौली में 214714 पुरुष मतदाता, 186792 महिला मतदाता एवं 10 अन्य मतदाताओं के साथ 401516 मतदाता हो गए हैं। विधानसभा छर्रा में 206187 पुरुष मतदाता, 180580 महिला मतदाता एवं 24 अन्य मतदाता के साथ 386791 मतदाता हो गए हैं। विधानसभा कोल में 214345 पुरुष मतदाता, 190365 महिला मतदाता एवं 27 अन्य मतदाता के साथ 404737 मतदाता हो गए हैं। इसी प्रकार के से अलीगढ़ शहर विधानसभा में 201319 पुरुष मतदाता, 185167 महिला मतदाता समेत 33 अन्य मतदाता के साथ ही मतदाताओं की संख्या 386519 हो गई है। विधानसभा इगलास में 210206 पुरुष मतदाता, 183432 महिला मतदाता के साथ 14 अन्य मतदाताओं सहित 393652 मतदाताओं की संख्या हो गई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks