
पराविधिक स्वयं सेवक के लिए 21 जनवरी तक करें आवेदन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर शासकीय एवं प्राधिकरण की योजनाओं को जनमानस तक पहुॅचाने के लिए पराविधिक स्वयं सेवक (पीएलवी) के पद पर नियुक्ति के लिए 21 जनवरी सांय 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि पराविधिक स्वयं सेवक की नियुक्ति 01 वर्ष के लिए की जाती है जिसके लिए उसे कोई वेतन या भत्ता देय नहीं है। केवल समय-समय पर मानदेय दिया जाता है। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि पराविधिक स्वयं सेवक के पद के लिए अध्यापक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्य के छात्र, शिक्षक, चिकित्सक, विधि के छात्र-छात्राएं (जिनका पंजीकरण न हुआ हो और प्रैक्टिस न कर रहे हों) एवं किसी एनजीओ में कार्यरत स्वयं सेवक को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक निर्धारित प्रारूप के साथ अपने कार्यानुभवों के बावत अभिलेखों की छायाप्रति संलग्न करें। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त किया जा सकता है।