
घर में घुसकर की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी निवासी चंद्रवती देवी पत्नी भगवान सिंह का कहना है कि विगत 15 दिसंबर को गांव के नरवीर पुत्र फौरन सिंह ने पाइप फाड दिया था। विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारु हो गया। महिला का कहना है कि वह घर पर स्वजन के साथ बात कर रही थी इस दौरान नरवीर व इसके परिवार के सुनहरी लाल, अजय, भूरी, हमलाबर होते हुए घर में घुस आए। इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडो से मारपीट की। जिससे वादिया व देवर बलवीर, बीनेश के चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल ने बताया कि विगत छह अगस्त को कस्बा में हुए बलबा की घटना में आरोपित दीपक पुत्र हिंदपाल निवासी उसरह रसूलपुर थाना टप्पल हाल निवासी गांव इमलिया को गिरफ्तार किया था। आरोपित को जेल भेजा गया है।