संदीप हत्याकांड में एक और आरोपित भेजा जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा

संदीप हत्याकांड में एक और आरोपित भेजा जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एटा के कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या में पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपित मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मनीष भी साहिल का दोस्त है। उसी ने तीन नाबालिगों को रैकी में शामिल करने के लिए तैयार किया था। तीनों नाबालिग साहिल को भी जानते थे। उसका नाम सुनते ही तीनों आसानी से मान गए थे। एसएसपी ने साहिल पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस की तीन टीम अलग-अलग राज्यों में साहिल, अंकुश व दुष्यंत समेत अन्य आरोपितों की तलाश में लगी हैं। 27 दिसंबर की रात साढ़े आठ बजे एटा के अलीगंज निवासी कारोबारी संदीप गुप्ता की बलेनो कार सवार शूटरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अलीगढ़ के ट्रांसपोर्टर साईं विहार कालोनी निवासी राजीव अग्रवाल को जेल भेजकर मामले का पर्दाफाश किया था। पुलिस के मुताबिक, राजीव के बेटे अंकुश की शादी अलीगंज निवासी संदीप के मित्र की बेटी से हुई थी। अंकुश पत्नी को पीटता था, जिसका संदीप विरोध करते थे। कई बार संदीप व अंकुश के बीच नोकझोंक हुई। अंकुश पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसमें हुए समझौते में भी संदीप ने मध्यस्थता की थी। इसी को लेकर अंकुश व राजीव रंजिश मानने लगे थे। आरोप है कि अंकुश ने दोस्त दुष्यंत व अन्य लोगों के साथ मिलकर संदीप की हत्या करवा दी। इसके बाद जांच में पता चला कि पूरी प्लानिग साहिल के जरिये हुई थी। साहिल ने गांधीपार्क निवासी मनीष को रैकी के लिए कुछ लड़कों को बुलाने के लिए कहा था। मनीष ने तीन नाबालिगों को बुलवाया। तीनों नाबालिग सिर्फ भाईगीरी के चक्कर में रैकी में शामिल हो गए। मनीष ने तीनों को सिम उपलब्ध कराईं, जो तोड़कर फेंक दी गईं। पुलिस ने तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया था। सीओ श्वेताभ पांडेय ने बताया कि मनीष शर्मा को जेल भेजा गया है। साहिल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks