नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वयं खड़े होकर कराई कैलाश गंज में सफाई!

एटा से जहां जनपद मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद एटा की मुखिया मीरा गांधी आज कैलाश गंज में पहुंची और वहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों के सामने खड़े होकर के नाले नालियों की सफाई कराई आपको बता दें जब उनसे पूछा गया कि पहले कभी आप सफाई करवाने नहीं आई 5 साल बाद ही क्यों आज सफाई की याद आई तो बोली मैं लगातार सफाई करवाती रहती हूं ऐसा नहीं है मैं हर बार सफाई कर्मचारियों को देखने आती हूं वही जब पूछा गया कि चुनाव के समय पर इन नेताओं को ऐसा साफ सफाई का ध्यान क्यों आता है तो बोली कि ऐसा नहीं है हम लगातार सफाई कराते रहते हैं और यह सफाई नायकों की कमी है जो समय पर सफाई नहीं करते।