
पुलिस ने तीन अभियुक्त किये गिरफ्तार, ट्रैक्टर- ट्रॉली व तमंचा बरामद – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना गौण्डा पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर वांछित अभियुक्तगण जागवेन्द्र उर्फ जग्गा पुत्र नेत्रपाल निवासी कन्नू उर्फ नगला माधो थाना गौण्डा, अशोक पुत्र तेजपाल निवासी कन्नू उर्फ नगला माधो थाना गौण्डा, नीरज उर्फ भोला पुत्र हरवीर सिंह निवासी पाईन्दापुर थाना गौण्डा को मय चोरी के ट्रैक्टर नं0- RJ 05 RA 5346 मय ट्रॉली सहित नया बास नहर पुल की तरफ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अशोक व अभियुक्त नीरज उर्फ भोला से एक- एक तमंचा 315 बोर व 02-02 जिन्दा कारतूस बरामद हुये, जिसके सम्बन्ध में थाना पर मुकदमे पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।