
सड़क हादसे में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना बरला क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी किशनलाल (66 वर्षीय) बुधवार को साइकिल से बरला मोड़ तक गए थे वहां से वापस साइकिल द्वारा घर के लिए लौट रहे थे उसी दौरान तेज गति से और लापरवाही से आती है एक कैंटर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार वृद्ध किशनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए घटना देखी स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और किशन लाल के परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस को सूचना दे दी। इस बीच कैंटर चालक कैंटर लेकर मौके से भाग गया। परिजनों ने घायल वृद्ध को अलीगढ़ निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वृद्ध किशनलाल ने सोमवार को दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे 7 बच्चे और पत्नी रोते बिलखते छोड़ गया है।